बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फुलवारीशरीफ में सीएम के सामने गांव के बुजुर्ग महादलित ने फहराया तिरंगा

फुलवारीशरीफ में सीएम के सामने गांव के बुजुर्ग महादलित ने फहराया तिरंगा

पटना : गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के फुलवारीशरीफ के पसही टोला में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामदेव चौधरी ने तिरंगा फहराया. ऐसे तो आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में झंडोतोलन किया गया यार यह झंडोत्तोलन कुछ खास था. इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे पर झंडा रामदेव चौधरी ने फहराया. 

मुख्यमंत्री के समक्ष झंडोत्तोलन को लेकर दलित रामदेव चौधरी और उनका परिवार फुले नहीं समा रहे थे. उनके चेहरों पर अपार खुशी साफ झलक रही थी. झंडोतोलन के बाद रामदेव चौधरी ने कहा उनका सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री के सामने झंडा फहराने का मौका मिल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचमुच में दलित समाज को इज्जत मान सम्मान दिया है.

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में लोगों ने मुझे काम करने का मौका दिया। मैंने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया। हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. हमारी सरकार न केवल महा दलित समुदाय के उत्थान के प्रति समर्पित हैं बल्की महा दलित विकास के क्षेत्र में इतिहास बना रही है


Suggested News