बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, रविवार को सीएम लेंगे जायजा

कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, रविवार को सीएम लेंगे जायजा

KUSHINAGAR : कुशीनगर जनपद में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य जोरों पर है. कार्यों का समीक्षा करने के लिए  रविवार को केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई पट्टी पहुचेंगे. सरकार शीघ्र यहाँ से उड़ान शुरू करना चाहती है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है.

दरअसल कुशीनगर भगवान बुद्ध व जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर से जुड़े पर्यटन की दृष्टिकोण से समृद्ध रहा है. इसके साथ नेपाल व चाइना से चल रही तनातनी में यह हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाने लगा है. 

इसके महत्व को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इसे अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देते हुए शीघ्र संचालित करने को कहा था. मुख्यमंत्री ने भी 30 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दे दिया है.   रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे मुख्यमंत्री व केंद्रीय उड्डयन मंत्री का प्लेन हवाई पट्टी पर उतरेगा. इसके बाद यहां एक समीक्षा बैठक भी होगी. जिसमें एयरपोर्ट, निर्माण एजेंसी, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के अफसर मौजूद रहेंगे. 

इस बैठक में तीस सितम्बर की सीमा के अंदर अधूरे कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया जाएगा. अधिकारियों ने शनिवार को इस हवाई पट्टी पर स्टेट प्लेन उतारकर जांच की. डीएम व एसपी सहित तमाम अधिकारी हवाई अड्डे पर मौजूद रहकर सभी तैयारियाँ देखने में व्यस्त रहे. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 

Suggested News