बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मनोहर पर्रिकर की तबीयत नाजुक, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया गोवा

मनोहर पर्रिकर की तबीयत नाजुक,  एयर एंबुलेंस से ले जाया गया गोवा

NEW DELHI : दिल्ली के एम्स में पिछले एक महीने से भर्ती गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा केंद्रीय मंत्री मनोहर पार्रिकर की तबीयत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की  सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। परिवार के आग्रह पर मनोहर पार्रिकर को आज एयर एंबुलेंस से गोवा लौट गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पर्रिकर का काफी वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि गोआ में घर पर उनके लिए आईसीयू बनाया गया है। डॉक्टरों मुताबिक मनोहर पर्रिकर की स्थिति स्थिर है लेकिन उनके स्वस्थ में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए घर वालो की रजामंदी के बाद पर्रिकर को गोआ शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।

लंबे समय से बीमार हैं पर्रिकर

आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। अमेरिका में इलाज के बाद उन्हें बीते 15 सितंबर को यहां लाया गया था। उनकी गैर-मौजूदगी में गोवा की सियासत काफी गरमा गई है। शुक्रवार को पर्रिकर ने एम्स में ही अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंत्रालय के बंटवारे और सरकार के कामकाज को लेकर मीटिंग की थी। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर की गिनती देश के बेहद ईमानदार नेताओं में होती रही है। मनोहर पर्रिकर के लिए दुआओं का दौर शुरु हो चुका है।

Suggested News