बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने खुद पहल कर कोरोना जांच का दिया सैम्पल,प्रोटोकॉल के अनुसार बरत रहे सावधानी

CM नीतीश ने खुद पहल कर कोरोना जांच का दिया सैम्पल,प्रोटोकॉल के अनुसार बरत रहे सावधानी

PATNA : बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पहल कर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया. मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि विधान परिषद सभापति के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 

जैसे ही उनके पॉजिटिव होने की सूचना लगी, खुद पहल कर उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने भी कोविड-19 का सैंपल दिया है. 

मुख्यमंत्री चिकित्सीय प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की सभी सावधानियां बरत रहे हैं. गौरतलब है की इसके पहले राजद के वरिष्ठ नेता रधुवंश प्रसाद भी कोरोना संक्रमित हो चुके थे.  

बताते चलें की बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इससे वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या 11 हज़ार के पार हो गयी है. जबकि इससे मरने वालों की संख्या 88 तक पहुँच गयी है. राहत की बात यह है की  बिहार में पिछले 24 घंटे में 277 कोरोना संक्रमित हुए मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इस तरह राज्य में अब तक कुल 8488 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके है. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News