बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश के सामने मंत्री सहनी ने दी सफाई, कहा आगे से अब गलती नहीं होगी

सीएम नीतीश के सामने मंत्री सहनी ने दी सफाई, कहा आगे से अब गलती नहीं होगी

PATNA : बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मन्त्री मुकेश सहनी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने विधान परिषद के चेंबर में मुकेश सहनी को बुलाया और उनसे सफाई मांगी. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मुकेश सहनी ने कहा की विपक्ष की ओर से जो बात उठाई जा रही है. वह पूरी तरह असत्य है. उन्होंने कहा की मुझे कार्यक्रम में जाना था. 


लेकिन विधानसभा की वजह से नहीं जा पाया. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मेरे भाई मेरे जाने से पहले ही वहां पहुँच गए थे. यह पार्टी के लिहाज से अनिवार्य भी है. लेकिन उन्होंने कोई उद्घाटन नहीं किया है. मेरी अनुपस्थिति में अधिकारीयों ने कार्यक्रम में गाड़ियों का वितरण किया. यह स्कीम राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही है. जिसमें 90 फीसदी अनुदान सरकार की ओर से दिया जा रहा है. 

उन्होंने कहा की उनको केवल प्रोमोट कर दिया गया है. जिसका मै आगे से ख्याल रखूँगा. उन्होंने कहा की कोई साबित कर दें की उसने उद्घाटन किया है तो मै जुर्माना देने के लिए तैयार हूँ. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें सभी बातें बताई है. 

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट 


Suggested News