बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले स्पीकर से मिले सीएम नीतीश और तेजस्वी, बेहद खास रहा कारण

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले स्पीकर से मिले सीएम नीतीश और तेजस्वी, बेहद खास रहा कारण

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है। सत्र शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों ने विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से मुलाकात की. सीएम नीतीश सहित अन्य नेताओं ने उन्हें गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. दरअसल, परम्पराओं के अनुसर सत्र शुरू होने के पूर्व सीएम और अन्य मंत्री स्पीकर से मिलते हैं. 27 से शुरू हो रहे बजट सत्र में पहले दिन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर अभिभाषण देंगे। वे विधानसभा और बिहार विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश कर दिया जाएगा।

वहीं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मंगलवार को राज्य का वर्ष 2023-23 का बजट पेश करेंगे। बजट सत्र 5 अप्रैल तक चलेगा। इसमें कुल 22 बैठकें आयोजित होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर 2 दिन चर्चा होगी। वहीं वर्ष 2023-24 के बजट पर सामान्य विमर्श भी 2 दिन तक चलेगा। साथ ही 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट व्यस्थापन के लिए एक दिन रखा गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के आय-व्यय अनुदान की मांगों पर वाद विवाद और विनियोग विधेयक के लिए 12 दिन रखे गए हैं। 

27 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में 16 दिन अवकाश रहेगा। बजट सत्र के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए 40 मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस पदाधिकारी के साथ 350 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि विधानमंडल के सत्र के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। 

राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद नीतीश सरकार पहली बार बजट पेश करने जा रही है। पिछले साल 2022-23 में दो लाख 37 हजार, 691 करोड़ 19 लाख रुपए का बजट पेश हुआ था।


Suggested News