बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आनंद मोहन को बड़ा बदमाश आदमी मानते थे सीएम नीतीश... रिहाई के लिए कानून में संशोधन का किया था विरोध, जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा

आनंद मोहन को बड़ा बदमाश आदमी मानते थे सीएम नीतीश... रिहाई के लिए कानून में संशोधन का किया था विरोध, जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मनाना था कि आनंद मोहन एक बड़ा ही बदमाश आदमी थे. इसलिए उनकी रिहाई के लिए कानून में संशोधन करना उचित नहीं है. यहां तक कि कानून में संशोधन की प्रक्रिया करने पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मना किया था. तब सीएम नीतीश ने मांझी को हिदायत दी थी कि आखिर आपको ‘बदमाश’ आदमी कैसे अच्छा लगने लगा. आनंद मोहन को लेकर सीएम नीतीश की इस सोच का खुलासा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया है. 

उन्होंने बुधवार को इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने लिखा है – ‘साहब आपके खेल निराले, पहले किसी को जेल भेजिए,फिर कानून संशोधन करा बाहर निकलवाईए,और “आनंद”मय महौल में प्रतिमा का अनावरण कर खीर”मोहन” खाईए। यही काम जब हम CM रहते कर रहें थें तो कह दिएं कि कानून में संशोधन मत किजिए बडा बदमाश आदमी है,अब ई अच्छे कैसे लगने लगें जी?’

दरअसल, सीएम नीतीश ने इसी वर्ष कानून में संशोधन किया है. इसके बाद गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की  हत्या के मामले में सजा काट चुके आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हुआ. वहीं जेल से निकलने के बाद पिछले सप्ताह आनंद मोहन ने अपने स्वतंत्रता सेनानी दादा की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम सहरसा स्थित अपने पैतृक गांव पंचगछिया में किया. इसमें सीएम नीतीश ने प्रतिमाओं का अनावरण किया और आनंद मोहन के घर जाकर उनके परिजनों से मिले. 

अब उसी को लेकर जीतन राम मांझी ने तंज कसा है. उन्होंने कथित दावा किया है कि सीएम रहते हुए जब वे कानून में संशोधन कर रहे थे तब सीएम नीतीश ने कहा था कि आनंद मोहन बड़ा बदमाश आदमी है. ऐसे लोग अच्छे कैसे लगने लगे. वहीं अब नीतीश ने न सिर्फ कानून में संशोधन कर बदमाश बताए गए आनंद मोहन को जेल से बाहर निकलवाया बल्कि उनके गांव और घर जाकर ‘आनंदमय’ माहौल में ‘खीर मोहन’ खाते हैं. 




Suggested News