बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश ने की मांग, 2021 में हो जाति आधारित जनगणना

सीएम नीतीश ने की मांग, 2021 में हो जाति आधारित जनगणना

PATNA :  सीएम नीतीश  ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 2021 में कास्ट बेस्ड जनगणना होना चाहिए। तब जाकर किस जाति की कितनी संख्या है इसका सही स्थिति का पता चलेगा।

आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाने के मामले पर नीतीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के कारण ये संभव नहीं है लेकिन अगर इसका प्रतिशत बढ़ता है तो ये स्वागत योग्य होगा और हम इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। सीएम ने कहा कि सभी जातियों का जनगणना होनी जरूरी है और 2021 में जातियों की स्पष्ट जनगणना होनी चाहिए।

सीएम नीतीश ने कहा कि जातीय आधार पर जनगणना से कई तरह की याजनाओं को लागू करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि SC-ST की आबादी का तो आंकड़ा है लेकिन बाकि जातियों की आबादी को लेकर कोई सरकारी आंकड़ा नहीं है। जातीय जनगणना के बाद सरकार को योजना बनाने में मदद मिलेगी।

Suggested News