CM नीतीश ने 'लवली आनंद' के गले में जीत की माला पहनाकर कहा- ये जीतेगी, हम फिर से इनको आपके सामने लेकर आते हैं...
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग छोड़ दिए उसको,दो बार तेजस्वी के साथ रहे, अब सदा के लिए छोड़ दिए हैं,अब दाएं-बाएं नहीं करेंगे. हम जब साथ छोड़ दिए तो अब कांग्रेसिया सब कह रहा है कि हम जातीय गणना कराएँगे, पहले कहां करा रहा था जी....
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कोई ध्यान देता था. हमने जब जातीय गणना कराया तो 94 लाख परिवार गरीब निकले. इनमें अपर कास्ट की भी बहुत संख्या है. हम सबके विकास के लिए योजना लाए हैं. मुख्यमंत्री ने उपस्थित समूह से कहा कि आपलोग लवली आनंद को जिताइयेगा न ? हाथ उठाकर बताइए. आपलोग ने हाथ उठाकर कहा है तो अब ये जीतेंगी. जीत के लिए अभिनंदन दे रहें हैं. इसके बाद नीतीश कुमार ने हाथ में माला लिया और जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद को जीत की माला पहनाकर विजय़ी बनाने की अपील की.