बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जनता दरबार में CM नीतीश हुए परेशान, जमीन संबंधी केस में लोक शिकायत के आदेश पर नहीं हो रही कार्रवाई

जनता दरबार में CM नीतीश हुए परेशान, जमीन संबंधी केस में लोक शिकायत के आदेश पर नहीं हो रही कार्रवाई

PATNA:  मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायत सुन नीतीश कुमार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे। जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार के कई मामले सामने आये हैं। नीतीश कुमार शिकायत सुनकर फरियादियों को अफसर के पास भेज रहे हैं। जनता दरबार में एक बात सामने आ रही है कि लोक शिकायत के निर्णय पर अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे। दर्जनों ऐसे मामले आये हैं जिसमें लोक शिकायत ने निर्णय दिया, इसके बाद भी अंचल के सीओ व अन्य अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे। लगातार मिल रही शिकायत से सीएम नीतीश चिंतित दिखे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोक शिकायत से जुड़ा मामला आ रहा है। 

भू माफियाओं का आतंक 

एक फरियादी ने सीएम नीतीश ने कहा कि हुजूर दाखिल खारिज में भारी गड़बड़ी की जा रही है। अंचलाधिकारी भू माफियाओं से मिलकर दाखिल खारिज आवेदन खारिज कर रहे हैं। बता दें, आज के जनता दरबार में अधिकांश मामले जमीन से जुड़े हुए आ रहे हैं। अंचल स्तर से हो रही गड़बड़ी की शिकायत लेकर फरियादी मुख्यमंत्री के पास पहुंच रहे। कई फरियादियों ने सीएम नीतीश से कहा कि स्थानीय थाना और अंचल जमीन से जुड़े मामलों में न्याय नहीं मिल रहा। एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि गांव के दबंग लोग सरकारी सड़क को बंद कर दिये हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा कि देखिए इस मामले को।  


Suggested News