बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा के जदयू के टूट के बयान पर बिफरे सीएम नीतीश, दिखाया बीजेपी को आइना, कहा- उनको तोड़ना है तो कहिए ना तोड़ दें....

भाजपा के जदयू के टूट के बयान पर बिफरे सीएम नीतीश, दिखाया बीजेपी को आइना, कहा- उनको तोड़ना है तो कहिए ना तोड़ दें....

बिहार में जारी राजनीतिक घमासान  बीच जदयू के टूटने की बात भाजपा ने की तो इसका करारा जवाब भी सीएम नीतीश ने भी दिया है. दरअसल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बीच उपजे विवाद में  भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इंट्री ली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को दावा किया है कि जदयू दो धड़ों में बंट चुका है. उन्होंने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को लेकर दावा किया कि दोनों के बीच दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं. विवाद इतना बढ़ गया है कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का टूटना अब तय है अब इसे कोई नहीं संभाल पाएगा.

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी  ने कहा था कि विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन पहले ही नीतीश कुमार को किनारे लगा चुका है. कहां नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की बातें करते थे और इंडिया गठबंधन ने उन्हें संयोजक भी नहीं बनाया है. चौधरी ने कहा कि  नीतीश कुमार राजद के लॉलीपॉप के झांसे में आकर एनडीए का साथ छोड़ दिया लेकिन पीएम उम्मीदवार बनाना तो दूर उन्हें अभी तक कुछ भी नहीं बनाया गया. सम्राट ने कहा कि नीतीश को टोला संयोजक भी नहीं बनाएगा

गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश से जब पूछा गया कि भाजपा आपकी पार्टी के टूट की बात कर रही है तो नीतीश ने व्यंग्यात्मक शब्दों में कहा कि उनको तोड़ना है तो कहिए न तोड़ दें, अच्छा है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने पास खड़े उपमुख्यमंत्री तेजस्वी से फिर प्रश्न को समाझा इसके बाद ये बातें कहीं. नीतीश ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से कहा कि जातीय जनगणना का काम पूरा हो गया है. इसे जल्दी हीं जारी कर दिया जाएगा.

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में सूबे के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, मंत्री अशोक चौधरी समेत कई मंत्रियों,नेताओं ,अधिकारियों के साथ जदयू नेता छोटू सिंह ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किया


Suggested News