बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश ने की मांग, किसान सम्मान योजना में बटाईदार और जोतेदार भी शामिल हो

नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश ने की मांग, किसान सम्मान योजना में बटाईदार और जोतेदार भी शामिल हो

नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात को प्रमुखता से रखा है। सीएम नीतीश ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में गैर रैयत और बटाईदार को शामिल किया जाए।

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में बटाईदार खेती करते हैं उनको में कृषि सम्मान योजना में शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यों को अपनी प्राथमिकता वाली योजनाएं चलाने की छूट मिलनी चाहिए।

सीएम नीतीश ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं, आपदा अनुग्रह अनुदान और किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिया। सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गैर रैयत बटाईदार और जोतेदार किसानों को भी शामिल करने का सुझाव दिया ।

सीएम ने कहा कि बिहार आपदा प्रोन राज्य है। यहां बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने हेतु राज्य आपदा मोचन कोष के 25 प्रतिशत की अधिसीमा को शिथिल करते हुए वर्ष 2015 के पूर्व की भांति जरुरत के मुताबिक राज्य को राशि मिलनी चाहिए।
 
 

Suggested News