बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 9 भवनों में 45 हजार परीक्षार्थी एक साथ दे सकेंगे एग्जाम, सीएम नीतीश सोमवार को करेंगे उद्घाटन

बिहार के 9 भवनों में 45 हजार परीक्षार्थी एक साथ दे सकेंगे एग्जाम, सीएम नीतीश सोमवार को करेंगे उद्घाटन

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जनवरी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कई योजनाओं का केंद्रीयकृत उद्घाटन और शुभारंभ पटना के अधिवेशन भवन से करेंगे। इनमें सबसे खास है बिहार के सभी प्रमंडलों में परीक्षा भवनों का उद्घाटन। बताया गया है कि सभी 9 प्रमंडलों में 4 से 5 हजार क्षमता वाला परीक्षा भवन बनकर तैयार है।

सीएम नीतीश जिन योजनाओं का उद्घाटन/शुभारंभ करेंगे उनमें बिहार के सभी 9 प्रमंडलीय मुख्यालयों में परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन और समिति मुख्यालय परिसर में अवस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शामिल है।

बता दें कि बिहार के सभी प्रमण्डलीय मुख्यालयों पटना, मुंगेर, गया, पूर्णिया, सहरसा, छपरा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों का शिलान्यास वर्ष 2017 में किया गया था। जिनका निर्माण कार्य 163.55 करोड़ रुपये की लागत से बिहार राज्य शिक्षा आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से कराया गया है।

इन सभी 9 प्रमण्डलीय मुख्यालय जिलों में निर्मित 5 मंजिले भवनों में एक साथ लगभग 4 से 5 हजार परीक्षार्थी सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा दे सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षा के बाद इन परीक्षा भवनों में कॉपियों का स्टोरेज भी किया जाएगा।


Suggested News