बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश आज तीसरे दिन क्वारंटाइन केंद्रों का कर रहे निरीक्षण, प्रवासी मजदूरों से पूछ रहे हैं हालचाल

CM नीतीश आज तीसरे दिन क्वारंटाइन केंद्रों का कर रहे निरीक्षण, प्रवासी मजदूरों से पूछ रहे हैं हालचाल

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब खुद की प्रदेश के क्वारेंटाइन सेंटरों पर अपनी नजर बनाए है. सीएम लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. 

इसी कड़ी में आज लगातार तीसरे दिन मुख्यमंत्री 8 जिलों के 16 क्वॉरेंटाइन केंद्रों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा ले रहे हैं और प्रवासी मजदूरों के साथ संवाद कर रहे हैं. आज जिन 8 जिलों के 16 क्वॉरेंटाइन केंद्रों का मुख्यमंत्री अवलोकन कर रहे हैं उनमें भागलपुर, बांका, कटिहार, जमुई, बक्सर, जहानाबाद, अरवल और मुंगेर शामिल है. 

बता दें इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार और शनिवार को 10-10 जिलों के कुल 40 क्वॉरेंटाइन केंद्रों का ऑनलाइन निरीक्षण कर चुके हैं। 

इस दौरान सीएम ने केंद्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से संवाद करते हैं और उनका हालचाल जानते हैं। मुख्यमंत्री  साथी मजदूरों को वहां रहने में किसी तरह की समस्या तो नहीं है इसको लेकर भी सवाल पूछते हैं।

विवेकानंद की  रिपोर्ट

Suggested News