बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश कभी अफसरों से हाथ उठवा रहे तो कभी ताली बजवा रहे, आज इंजीनियरों से कहा- आप लोग खूब ताली नहीं बजा रहे

CM नीतीश कभी अफसरों से हाथ उठवा रहे तो कभी ताली बजवा रहे, आज इंजीनियरों से कहा- आप लोग खूब ताली नहीं बजा रहे

PATNA:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उर्जा विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने 15871.24 करोड़ की लागत से ऊर्जा प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने उर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किये हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से ऊर्जा के क्षेत्र में One Nation One Tariff लागू करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद इंजीनियरों से कहा कि हम भी आप ही वाला पढ़ाई पढ़े हैं. हमको भी नौकरी मिल गई थी, लेकिन हम सेवा में लग गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौजूद सभी अभियंताओं से ताली बजवाई।

बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों बदले-बदले से नजर आ रहे। कभी अफसरों को खड़ा होने को कह रहे, कभी हाथ उठवा रहे तो कभी ताली पिटवा रहे। आज नीतीश कुमार ने इंजीनियरों से जमकर ताली बजवाया। कार्यक्रम था उर्जा विभाग का, जिसमें बड़ी संख्या में उर्जा विभाग के जूनियर से लेकर सीनियर अभियंता तक मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम भी इंजीनियरिंग ही पढ़े हुए हैं. हमको तो नौकरिया मिल ही गया था, लेकिन नहीं गए. हम तो सेवा में रह गए. इंजीनियरों से कहा कि आप चाहिएगा तो सौर ऊर्जा के बारे में लोग समझेंगे. सब को सौर उर्जा के बारे में समझाइएगा. सौर उर्जा के बारे में लोगों की भ्रांति के बारे में भी बताया और कहा कि हम जाहानाबाद के एक गांव में गए थे। वहां के लोग  सौर उर्जा वाला बिजली नहीं बल्कि असली बिजली की मांग कर रहे थे। सौर उर्जा को लोग असली नहीं मानते। खैर हमने सौर ऊर्जा के बारे में लोगों को समझाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बात मानिए. इसके बाद कहा कि आप लोग ताली कम बजा रहे हैं. ताली जमकर बजाइए और सौर ऊर्जा के बारे में लोगों को समझाइए। 



Suggested News