बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल, विप सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजनीतिक गलियारे में भूचाल

सीएम नीतीश का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल, विप सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजनीतिक गलियारे में भूचाल

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर है,विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।उनके परिवार के कई अन्य सदस्य पॉजिटिव मिले हैं।जानकारी के अनुसार सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना सैंपल की जांच की गई तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।कार्यकारी सभापति के अलावे उनकी पत्नी, एवं कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।बताया जाता है कि कुल 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि परिवार के दूसरे लोगों और दूसरे करीबियों की रिपोर्ट का इंतज़ार चल रहा है। परिवार के करीबियों ने बताया कि सभी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. 

सीएम नीतीश का लिया गया सैंपल

इधर विधान परिषद के सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसके चपेटे में कई राजनेता आ सकते हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 1 जुलाई को अवधेश नारायण सिंह के साथ मंच साझा किए थे।मुख्यमंत्री के ठीक बगल में विधान परिषद सभापति मौजूद थे. वहीं अवधेश नारायण सिंह के बगल में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी मौजूद थे। सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सैंपल लिया गया है।जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम सीएम हाऊस पहुंची जहां मुख्यमंत्री का सैंपल लिया गया है।इसके अलावे डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विस अध्यक्ष विजय चौधरी का भी सैंपल लिया गया है।


अबतक कई नेता हो चुके हैं पॉजिटिव

इसके पहले बिहार के कई राजनेता पॉजिटिव पाये गए हैं।राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह,मंत्री विनोद सिंह,विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर भी पॉजिटिव पाये गए हैं।हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Suggested News