बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने कोसी और मिथिला को दी 880 करोड़ की योजनाओं की सौगात

CM नीतीश ने कोसी और मिथिला को दी 880 करोड़ की योजनाओं की सौगात

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं की सौगात कोसी और  मिथिलावासियों को भी दी 880 करोड़ की इस योजना के क्रियान्वयन होने के बाद सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और दरभंगा जिले के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा वहीं करीब एक करोड़ की आबादी इससे लाभान्वित होगीसुपौल सर्किट हाउस में विश्राम के बाद नीतीश कुमार विश्वनाथ गुरामैता स्कूल परिसर में सभा को संबोधित करने पहुंचे अपने संबोधन से पहले उन्होंने 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें कोशी पूर्वी तटबंध के ऊंची करण और सिंचाई परियोजना शामिल है मुख्यमंत्री ने रिमोट से कई योजनाओं का शिलान्यास किया इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने 2008 में वायदा किया था कि पहले से बेहतर कोसी बनाएंगे इसी कड़ी में हमारा प्रयास सार्थक रहा 

CM-NITISH-HAS-INAUGURATED-THE-THARU-FESTIVAL-SAID---SC-ST-WILL-GET-RESERVATION2.jpg

लालू परिवार का नाम लिए बगैर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग विकास का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग बयानबाजी करते हैं और धनार्जन करने में लगे हैं और अपने परिवार को धनवान बनाने में जुटे हैं जनसभा को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा  ने कहा कि देश में नीतीश कुमार से ज्यादा ईमानदार मुख्यमंत्री कोई नहीं है जम्मू-कश्मीर में उन्हें मुफ्ती अवार्ड से नवाजा जाना इस बात की पुष्टि करता है

Suggested News