बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश ने विधानसभा में किया स्वीकार,कहा- हत्या के मामलों में 2 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

सीएम नीतीश ने विधानसभा में किया स्वीकार,कहा- हत्या के मामलों में 2 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में स्वीकार किया है कि कुछ मामलों में क्राईम के ग्राफ में कमी आई है जबकि कुछ मामलों में वृद्धि हुई है।

विधानसभा में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हत्या के मामले में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।वहीं डकैती के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

सीएम ने कहा कि फिरौती हेतू अपहरण मामले में कमी आई है।2019 में सिर्फ 14 घटना घटित हुई है।जबकि 2018 में 15 घटना प्रतिवेदित हुई थी।सीएम नीतीश कुमार ने कहा सामान्य दंगा के मामले में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि हत्या में बढ़ोतरी की बात को हम स्वीकार करते हैं।कुछ मामलों में बढ़ोतरी हुई है।लेकिन समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि अधिकांश हत्या के मामले जमीन से जुड़े हुए हैं।इसलिए हमने जमीन विवाद के निबटारे  को लेकर काम शुरू कर दिया है।

हम भूमि विवाद में कमी लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।आज अगर कहीं हत्या होती है तो मीडिया में प्रमुखता से खबरें छपती है।लेकिन जब जांच में भूमि विवाद में हत्या की बात सामने आती है तो मीडिया में यह बात नहीं छपती।

Suggested News