बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शुभारंभ, दलित और पिछड़े वर्ग से आने वाले बेरोजगारों को मिलेगा अनुदान

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शुभारंभ, दलित और पिछड़े वर्ग से आने वाले बेरोजगारों को मिलेगा अनुदान

PATNA : बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आने वाले बेरोजगारों को सवारी वाहन की खरीद पर सरकार अनुदान देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत सवारी वाहन की खरीद पर दलित और पिछड़े तबके से आने वाले बेरोजगारों को सरकार 50 प्रतिशत तक की राशि या अधिकतम एक लाख तक की रकम अनुदान के तौर पर देगी। इस योजना के तहत बेरोजगार 4 सीट से लेकर 10 सीट तक के नए सवारी वाहनों की खरीद कर सकेंगे।

सीएम नीतीश ने की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस योजना की शुरुआत संवाद सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में की। राज्य सरकार ने कुल 425 करोड़ रुपए की इस योजना पर काम करते हुए 42,315  लाभार्थियों को छोटे वाहनों की खरीद के लिए अनुदान देने का फैसला किया है। योजना के शुरुआत के मौके पर पटना जिले में आवेदन करने वाले 63 आवेदकों को अनुदान की राशि दी गई।

Suggested News