बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार बोर्ड पर लगे दाग को धोने की कोशिश में सरकार, CM नीतीश ने 45 हजार परीक्षार्थियों के लिए 9 परीक्षा भवनों का किया उद्घाटन

बिहार बोर्ड पर लगे दाग को धोने की कोशिश में सरकार, CM नीतीश ने 45 हजार परीक्षार्थियों के लिए 9 परीक्षा भवनों का किया उद्घाटन

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार बोर्ड पर लगे दाग को धोने की कोशिश में लगे हैं। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में होने वाली धांधली में आने वाली तस्वीर से बिहार की भारी फजीहत हुई। इसके बाद अब कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। अब सभी प्रमंडलों में 5-5 हजार छात्रों की क्षमता का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

BSEB की 7 योजनाओं का आज मुख्यमंत्री ने उद्घाटन और शुभारम्भ किया है। अधिवेधन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 प्रमंडलों मर 163 करोड़ की लागत से परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालय का उद्धघाटन किया। इसके अलावे करीब 8 करोड़ की लागत से नवनिर्मित डाटा सेंटर का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री में BSEB मोबाइल एप्प ,क्विज प्रतियोगिता,BSEB ओलंपियाड का भी शुभारम्भ किया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, मुख्यसचिव दीपक कुमार समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

Suggested News