बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश ने पटना समाहरणालय के नये भवन का किया शिलान्यास, 186 करोड़ की लागत से 25 माह में बनकर होगा तैयार

सीएम नीतीश ने पटना समाहरणालय के नये भवन का किया शिलान्यास, 186 करोड़ की लागत से 25 माह में बनकर होगा तैयार

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना समाहरणालय के बहुप्रतीक्षित भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया। 186 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवनह 25 माह में बनकर तैयार होगा।  11 एकड़ में बनने जा रहे इस भवन में 39 कार्यालय होंगे कार्यरत होंगे। मुख्य भवन G+5 और अन्य दो भवन G+4 होंगे। जिनके  बेसमेंट में 500 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस भवन की विशेषता यह होगी की यह पूरी तरह से  हरित क्षेत्र, वाटर हार्वेस्टिंग, सीसीटीवी, भूकंपरोधी होगा।  

G+5 भवन में भूतल से पांचवी तल निम्नांकित कार्यालय संचालित होंगे। जिनमें भूतल पर कल्याण, जनशिकायत ,स्ट्रांग रूम, एडीएम विशेष का ऑफिस होगा। प्रथम तल पर नजारत, स्थापना, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा ,निर्वाचन, आर्म्स, सामान्य शाखा, आपूर्ति, एसएफसी, अल्पसंख्यक कल्याण, उर्दू। द्वितीय तल पर राजस्व ,सर्टिफिकेट, लेखा, खनन , आपदा प्रबंधन, योजना असैनिक सुरक्षा, प्रोविडेंट फंड, भू अर्जन। तीसरा तल पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, विधि ,डूडा ,पंचायत, विकास ,रिकॉर्ड रूम, अभिलेखागार ,कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रोटोकॉल, जनसंपर्क का कार्यालय होगा। 

वहीं चौथा तल पर स्टोर ,अन्य कार्यालय के समायोजन हेतु। पांचवां तल पर जिलाधिकारी कक्ष, जिलाधिकारी कोर्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल ,सिटी मजिस्ट्रेट ,वार्ड रूम, वीडियो कांफ्रेंस, एनआईसी ,लाइब्रेरी, वीआईपी रुम होंगे। इसके साथ ही जिला परिषद कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय इसी परिसर में होगे।

वहीं G+4 जिला परिषद भवन में प्रथम एवं द्वितीय तल पर ऑफिस हाल, कैंटीन, चैंबर। तीसरा तल पर जिला अभियंता कार्यालय, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बैंक/ ऑफिस होंगे। जबकि चतुर्थ तल अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चेंबर, कॉन्फ्रेंस कॉल रिकॉर्ड रूम ऑफिस होगा।

Suggested News