बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने 18.40 लाख लोगों के बैंक खाते में 184 करोड़ की भेजी राशि....

CM नीतीश ने 18.40 लाख लोगों के बैंक खाते में 184 करोड़ की भेजी राशि....

PATNA: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन किया है. लॉक डाउन की वजह से गरीब परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्ड धारियों को एक-एक हजार रू देने का ऐलान किया था। 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने आज से इसकी शुरुआत भी कर दी है. यह राशि नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के सहयोग से सीधे लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की जा रही है. मुख्यमंत्री ने आज इस विधिवत शुरुआत की 


मुख्यमंत्री ने आज ही 18 लाख 40 हजार 854 लाभुकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रू की दर से कुल 184 करोड़ 8 लाख40 हजार रू हस्तांतरित कर दिया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि शेष लाभुकों को कम से कम समय में राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई करें.

राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैसे राशन कार्ड धारी जिनका आधार संख्या राशन कार्ड डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है वे अपने घर से ही मोबाइल द्वारा आधार संख्या आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से दे सकते हैं.

Suggested News