बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने किसानों की फसल क्षति की भरपाई के लिए दिए 518 करोड़,खाते में भेजी जाएगी सहायता राशि

CM नीतीश ने किसानों की फसल क्षति की भरपाई के लिए दिए 518 करोड़,खाते में भेजी जाएगी सहायता राशि

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्षा-ओलावृष्टि से फसल क्षति के मुआवजे को लेकर आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, कृषि मंत्री एवं कई अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में वर्ष 2020 के मार्च माह में हुई ओलावृष्टि और वर्षा से फसल क्षति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि फसल क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण कराया गया है. कृषि विभाग के प्रतिवेदन के अनुसार मार्च माह में  वर्षों से 384 016,71 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 फ़ीसदी से अधिक फसल क्षति हुई है. आपदा राहत मापदंड के अनुसार 33 से अधिक होने पर ₹13500 प्रति हेक्टेयर की दर से कृषि इनपुट दिया जाता है।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों को फसल के भुगतान के लिए ₹518.42 करोड़ की स्वीकृति दे दी .इसके साथ हीं सीएम नीतीश ने कृषि सचिव को तत्काल प्रभावित किसानों के खाते में राशि भेजने का निर्देश दिया.

Suggested News