बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश का आदेश, सड़कों की मेंटेनेंस रिपोर्ट की हो नियमित जांच, जल्द बने पुल मेंटेनेंस पॉलिसी

सीएम नीतीश का आदेश, सड़कों की मेंटेनेंस रिपोर्ट की हो नियमित जांच, जल्द बने पुल मेंटेनेंस पॉलिसी

PATNA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कई निर्देश दिए हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनका रखरखाव भी जरुरी है इसके लिए नई रोड मेंटनेंस पॉलिसी बनायी गई है। उन्होंने पुलों के मेंटनेंस पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की बैठक कर बनायी जा रही पुल मेंटेनेंस पॉलिसी को अंतिम रुप दें। सीएम नीतीश ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता की निगरानी करने वाले अभियंताओं को नई पॉलिसी और स्कीम के बारे में जानकारी दें और उनका प्रशिक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि सड़कों की निगरानी में तकनीक का प्रयोग करें और इसका अनुश्रवण मुख्यालय स्तर से भी किया जाए। सड़कों की मेंटेनेंस रिपोर्ट की नियमित जांच करें।

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि सात निश्चय कार्यक्रम के तहत टोला संपर्क योजना को भी वर्ष 2020 तक पूर्ण करना है। जो टोले बचे हुए हैं वहां सड़क निर्माण का कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा करें। उन्होंने कहा कि गांव और टोलों को सड़कों से जोड़कर संपर्क बहाल जल्द किया जाए।


Suggested News