बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश से नहीं मिलेगी निजात, सीएम नीतीश ने सभी डीएम को तैयार रहने का दिया निर्देश

बिहार में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश से नहीं मिलेगी निजात, सीएम नीतीश ने सभी डीएम को तैयार रहने का दिया निर्देश

PATNA: बिहार में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसकी लेकर सीएम नीतीश ने सभी डीएम को तैयार रहने को कहा है। सीएम नीतीश ने आज सरदार पटेल भवन में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के डीएम से राज्य में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के पूर्वानुमान में बताया है कि मध्य बिहार, पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी बिहार और दक्षिण पूर्वी बिहार में जोरदार बारिश की संभावना है। उसके बाद स्थिति में सुधार होगा और 3 अक्टूबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।

सीएम नीतीश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति को देखते हुए बाढ़ की संभावना के लिए सभी डीएम रिलीफ कैम्प हेतु जगहों का चयन कर लें और स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को 15 अक्टूबर तक विशेष सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया है।


Suggested News