बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश का आदेश, अब सभी जिलों में डोर टू डोर शुरू करायें स्क्रीनिंग

CM नीतीश का आदेश, अब सभी जिलों में डोर टू डोर शुरू करायें स्क्रीनिंग

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की और वर्तमान हालात की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट एवं आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करना सुनिश्चित करें, ताकि इसके संक्रमण को कम किया जा सके। लोग आसपास की सफाई रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को हर हाल में पालन करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाएं। जिलों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू किया जाए।

संक्रमित व्यक्ति की चेन और कॉन्ट्रैक्ट तेजी से चिन्हित करते हुए तत्काल टेस्टिंग कराएं ताकि संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि पल्स पोलियो की तर्ज पर हो रहे डोर टू डोर स्क्रीनिंग के क्रम में यदि अन्य बीमारियों के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्कालीन का इलाज की व्यवस्था करें।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News