बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश का फरमान, एक बार फिर से बिहार के सभी पुलिसकर्मी शराब नहीं पीने की लें शपथ..

CM नीतीश का फरमान, एक बार फिर से बिहार के सभी पुलिसकर्मी शराब नहीं पीने की लें शपथ..

PATNA: बिहार के सभी पुलिसकर्मी एक बार फिर से शऱाब नहीं पीने की शपथ लेंगे। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। डीजीपी ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी,रेल एसपी को पत्र लिखा है।

CM नीतीश ने दिया था निर्देश

डीजीपी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि 9 दिसंबर को सीएम नीतीश ने मद्य निषेध की बैठक की थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश दिया था। लिहाजा बिहार के सभी पुलिसकर्मी 21 दिसंबर को शऱाब नहीं पीने की शपथ लें।21 दिसंबर को पूरे बिहार के पुलिसकर्मी 11 बजे अपने दफ्तर में शऱाब नहीं पीने,शराब के कारोबार में शामिल नहीं होने की शपथ लें.

शराबबंदी विफल करने में पुलिसकर्मियों की भूमिका

बता दें,इसके पहले भी कई दफे बिहार के पुलिसकर्मी शराब नहीं पीने की शफथ ले चुके हैं. बावजूद इसके बिहार के पुलिसकर्मियोंपर नहीं पड़ रहा। शऱाब पीने,कारोबार में शामिल होने की हर दिन कई शिकायतें मिलती हैं. शराबबंदी कानबन लागू रहने के बाद भी बिहार में शराब का कारोबार धडल्ले से जारी है। इस धंधे में पुलिसकर्मी भी अपरोक्ष रूप से शामिल रहते हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एक बार फिर से सीएम नीतीश ने सभी पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीनें की शपथ लेने को कहा है।

Suggested News