बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश 10 जिलों के प्रखण्ड स्तर के क्वारंटीन सेंटरों की कर रहे समीक्षा,प्रवासी मजदूरों से पूछ रहे हाल-चाल

CM नीतीश 10 जिलों के प्रखण्ड स्तर के क्वारंटीन सेंटरों की कर रहे समीक्षा,प्रवासी मजदूरों से पूछ रहे हाल-चाल

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वारंटीन सेंटर का अवलोकन कर रहे।सीएम नीतीश वीसी के माध्यम से विभिन्न क्वारांटाइन सेन्टर का अवलोकन कर रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नीतीश कुमार क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से संवाद कर रहे और जानकारी ले रहे कि कहां कमी है और क्या परेशानी हो रही है.सीएम नीतीश नेक संवाद से हीं अधिकारियों से जुड़े हैं.इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव,डीजीपी एवं अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

दस जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की कर रहे समीक्षा
सीएम नीतीश कुमार आज 10 जिलों के प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा कर रहे हैं.ये 10 जिले इस प्रकार हैं -पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया ,गया ,बेगूसराय, रोहतास, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और शिवहर।इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि संबंधित जिले के जिलाधिकारी प्रखंड स्तरीय 2 क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा हेतु  लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों की समीक्षा की जा सके.

Suggested News