सीएम नीतीश से मिले चिराग के सांसद, सियासी गलियारे में मची खलबली

पटना। बिहार में चिराग पासवान की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है। नीतीश से पंगा लेना लोजपा सुप्रीमो को लगातार भारी पड़ रहा है।  जहां उनकी पार्टी के दर्जनों नेताओं ने बगावत का बिगूल फूंक दिया है. वहीं दूसरी तरफ उनके सांसद ने सीएम नीतीश से मिलकर सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है नवादा सांसद चंदन से मुलाकात की है।

चंदन सिंह, बिहार की नवादा लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री से उनकी मुलाकात का मकसद क्षेत्र के विकास के लिए बात करना था। इसका कोई सियासी मायने नहीं है। हालांकि उनके इस बयान से मामला बिल्‍कुल खत्‍म नहीं हो जाता। इसके पीछे लोजपा और जदयू के बीच मौजूदा संबंधों की तल्‍खी प्रमुख वजह है। लोजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले से अपना पहला निशाना खुद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को बना रखा है। इस लिहाज से उनकी पार्टी का कोई सांसद मुख्‍यमंत्री से मिले तो चर्चा गर्म होना वाजिब है। ऐसा इसलिए भी फिलहाल चिराग पासवान को पार्टी के अंदर बगावत का सामना करना पड़ रहा है।