बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर को सीएम नीतीश ने दी सौगात, एसकेएमसीएच परिसर में मदर चाइल्ड अस्पताल का उद्घाटन और पीआईसीयू वार्ड का किया शिलान्यास

मुजफ्फरपुर को सीएम नीतीश ने दी सौगात, एसकेएमसीएच परिसर में मदर चाइल्ड अस्पताल का उद्घाटन और पीआईसीयू वार्ड का किया शिलान्यास

MUZAFFARPUR:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एसकेएमसीएच परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम नीतीश ने एसकेएमसीएच में 11 करोड़ रुपए से निर्मित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल भवन का उद्घाटन  किया। उद्घाटन के बाद 100 बेड के अत्याधुनिक पीआईसीयू वार्ड का शिलान्यास भी किया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत स्थानीय सांसद अजय निषाद  शामिल थे। 

बता दें कि एसकेएमसीएच परिसर में सौ बेड का अत्याधुनिक पीआईसीयू वार्ड 62 करोड़ की लागत से 8 माह में बन कर तैयार होगा।आधुनिक सुविधाओं से लैस यह बिहार का पहला सरकारी चाइल्ड हॉस्पिटल होगा।

बताया जा रहा है कि एईएस सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचाने में यह बेहद कारगर साबित होगा। लगभग ढाई दशक पहले उत्तर बिहार में एईएस का आउटब्रेक हुआ था। उसके बाद से ही इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी।


मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट

Suggested News