बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने मुख्य सचिव को तलब किया, कहा- जरा इसकी बात सुनिए....

CM नीतीश ने मुख्य सचिव को तलब किया, कहा- जरा इसकी बात सुनिए....

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में स्वास्थ्य,समाज कल्याण से जुड़े अधिकांश मामले आ रहे। एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि हमें नौवीं क्लास में मिलने वाली साईकिल योजना की राशि नहीं मिली। इस पर मुक्यमंत्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्यों नहीं मिला..। इसके बाद उन्होंने बगल में बैठे मुख्यसचिव को किया तलब। सीएम ने मुख्य सचिव से कहा कि हम तो लंबे समय से सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल योजना चला रहे हैं। इसकी बात को सुनिए। हम शिक्षा विभाग को नहीं बल्कि आपको कह रहे हैं,आखिर क्या मामला है,फरियादी की पूरी बात सुनें। 

अररिया से आये एक फरियादी ने सीएम ने कहा कि हमारे यहां कला भवन नहीं बना है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारी को फोन लगाया। मुख्यमंत्री ने विभाग के सचिव को फोन लगाकर कहा कि अररिया से ये आये हैं. वहां कला भवन नहीं बना है? देख लीजिए, सबकुछ किया हुआ है तो क्यों नहीं बना । अरिरया के ही दूसरे फरियादी ने आंगनबाड़ी सेविका बहाली में सिकायत लेकर पहुंच गये। बस क्या था...सीएम नीतीश ने समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पोन लगाया और कहा कि,बार-बार शिकायत आ रही है। आपलोग देखिएगा न...जब शिकायत आये तो उसे देखिएगा न,बार-बार सेविका बहाली के संबंध में शिकायत आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन आये तो उसकी जांच कराइए। 


Suggested News