बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली में 78 करोड़ की लागत से बने 'बिहार सदन' का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश

दिल्ली में 78 करोड़ की लागत से बने 'बिहार सदन' का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश

NEW DELHI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में बने नए बिहार सदन का उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वर्चुअल माध्यम से होने वाला यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगा। करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से बना बिहार सदन दिल्ली में बिहारियों के रहने का तीसरा ठिकाना होगा। बता दें कि नई दिल्ली के दौरान सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर नामों पर चर्चा की जाएगी।

दिल्ली स्थित द्वारका सेक्टर-19 में करीब दो एकड़ में लगभग 78 करोड़ रुपये से बना बिहार सदन 10 मंजिला है। इस गेस्ट हाउस में कुल 108 कमरे हैं। जिनमें आठ वीवीआइपी सूइट्स बनाये गये हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए अलग-अलग सूइट्स व कैबिनेट मंत्रियों के लिए छह सूइट्स हैं। गौरतलब है कि दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी में पहले से ही बिहारियों के रहने का दो गेस्ट हाउस (बिहार भवन और बिहार निवास) मौजूद है।

क्या है नए सदन की विशेषता

- भूकंपरोधी और हरित भवन है

- सोलर उर्जा उपयुक्त

- पहली मंजिल पर बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों का कार्यालय है

- ग्राउंड फ्लोर पर एक्जीबिशन हॉल, काॅन्फ्रेंस हॉल और पार्किंग है

- अंदर एक कैफेटेरिया और एक डोरमेटरी भी है




Suggested News