बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश आज 700 करोड़ की बिजली योजनाओं का करेंगे कार्यारंभ-उद्घाटन

CM नीतीश आज 700 करोड़ की बिजली योजनाओं का करेंगे कार्यारंभ-उद्घाटन

PATNA : चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं। आज वे बिजली विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

जानकारी के अनुसार वे करीब 700 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का कार्य आरंभ और उद्घाटन करेंगे।

राजधानी के अधिवेशन भवन में आयोजित होने वाले समारोह में बिजली की करीब 697 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यारंभ और उद्घाटन करेंगे। बिजली कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की 100 करोड़ नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की 16 करोड़ की योजनाओं का कार्य आरंभ किया जाएगा। 

जबकि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की 77 करोड़ नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की 153 करोड़ और बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 349 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

आज के उद्घाटन और कार्य आरंभ कार्यक्रम में करीब 50 पावर सब स्टेशन का निर्माण और शुभारंभ किया जाना है। उद्घाटन कार्यक्रम में बिजली मंत्री विजेंद्र यादव ,समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि बिहार में घर घर बिजली पहुंचाने को लेकर नीतीश कुमार पूरी मेहनत कर रहे हैं। सभी गांव में बिजली पहुंच गई है। विभाग अधिकांश घरों में भी बिजली पहुंचाने में सफल हो गयी हैं। अब निचले स्तर पर पावर सबस्टेशन बनाया जा रहा है। ताकि घर घर बिजली पहुंचाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

विवेकानंद की रिपोर्ट


Suggested News