बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉ एंड आर्डर के बाद अब शराबबंदी की समीक्षा करेंगे सीएम नीतीश कुमार

लॉ एंड आर्डर के बाद अब शराबबंदी की समीक्षा करेंगे सीएम नीतीश कुमार

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब लॉ एंड ऑर्डर के बाद शराबबंदी की समीक्षा करेंगे। उन्होंने आज मद्य निषेध विभाग की बैठक बुलाई है। बैठक शाम 4:00 बजे होगी ।

आज की  बैठक में बिहार में शराबबंदी अभियान पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में मद्य निषेध विभाग से जुड़े अधिकारी, मुख्य सचिव, डीजीपी मौजूद रहेंगे।

दरअसल सीएम नीतीश कुमार जब 2015 में एकबार फिर से सत्ता में आये तो 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून को लागू किया । तब से लेकर वे कई दफे इस पर बैठक कर चुके हैं। एक बार फिर से वे समीक्षा करने वाले हैं ।

बिहार में जो शराबबंदी कानून लागू है, उस पर आगे क्या कुछ करने की जरूरत है इन मसलो पर चर्चा करेंगे। क्योंकि भले ही बिहार में शराबबंदी कानून लागू हो बावजूद इसके धड़ल्ले से शराब की सप्लाई हो रही। घर-घर शराब पहुंच रही है, दूसरे राज्यों से बेरोक टोक अधिकारियों की मिलीभगत से शराब की खेप पहुंच रही है।इस संबंध में लगातार शिकायत भी मिल रही है।

इन तमाम शिकायतों के बीच एक बार फिर से  आज सीएम नीतीश कुमार मधनिषेध विभाग की  फिर से समीक्षा करेंगे।


Suggested News