बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने एस.सिद्धार्थ से कहा- देखिए...बच्ची का कितना कम उम्र है..पति घर से निकाल दिया है, इसको दिखवाइए

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर फरियादियों की शिकायत सुन रहे. नीतीश कुमार शिकायत सुनकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे. सहरसा से आई एक महिला फरियादी की शिकायत सुनकर सीएम नीतीश ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को तलब किया. डॉ. एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देखिए...यह बच्ची है. इसका पति इसको घर से निकाल दिया है. इसे एक बच्ची भी है. दिखवाइए इसको. देखिए कितना कम उम्र है इसका. इसकी मदद करवाइए. मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह विभाग के एसीएस ने कहा कि इस मामले को तुरंत दिखवाते हैं. 

किशनगंज से आये एक फरियादी की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने फोन लगाने को कहा. फोन लगाने वाला कर्मी परेशान, आखिर किसे लगाएं फोन. तब सीएम नीतीश ने कहा कि माननीय मंत्री को लगाओ. बस क्या था.. मंत्री विजय चौधरी को फोन लगाया गया. मुख्यमंत्री ने पूछा कि किसे फोन लगाये...जवाब मिला..माननीय मंत्री विजय चौधरी जी को. इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि..है,उनको लगा दिए, इस विभाग के यही मंत्री हैं ? उधर से मंत्री विजय चौधरी भी हंसने लगे. फिर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया गया. दरअसल, किशनगंज से एये एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से 2021 में दर्ज केस में कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई । इसी पर नीतीश कुमार ने फोन लगाने को कहा. 



Editor's Picks