बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध बालू खनन में लिप्त रहने वाले अफसरों को CM नीतीश ने चेताया, गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर की जा रही कार्रवाई

अवैध बालू खनन में लिप्त रहने वाले अफसरों को CM नीतीश ने चेताया, गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर की जा रही कार्रवाई

PATNA: बालू से कमाई करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ चेता दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि अवैध बालू खनन न हो इसके लिए सरकारी पूरी कोशिश कर रही है। डीएम-एसपी को इस पर नजर रखने को कहा गया है। अवैध बालू खनन के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि इसको लेकर पूरी तरह से कार्यवाही की जा रही है.गड़बड़ी करने वालों को डिटेक्ट कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

CM नीतीश ने चेताया

बालू के अवैध खनन में संलिप्तता की सूचना के बाद जांच कर वैसे सरकारी अधिकारी जिनकी इसमें भूमिका रही है उन पर कार्रवाई की गई है. विभाग और पुलिस की तरफ से भी इस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बराबर कहते हैं कि कुछ न कुछ गड़बड़ करने वाले लोग गड़बड़ ही करते हैं .इसके समाधान को लेकर काम किया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो. सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ऐसी चीजों पर नजर रख रहे हैं. गड़बड़ी करने वालों को डिटेक्ट कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

41 अधिकारियों पर कार्रवाई

ये भी पढ़ें--- बालू लूट का खेलः पटना में डीटीओ-MVI लपेटे में आये, बीच वाले 'ADTO' बच निकले, परिवहन दारोगा भी अब तक सुरक्षित

बता दें, बालू के अवैध खनन में संलिप्तता के आधार पर भोजपुर और औरंगाबाद के एसपी को हटा दिया गया है। वहीं पालीगंज समेत चार एसडीपीओ,एक एसडीओ को मुख्यालय अटैच किया गया। जबकि दो डीटीओ और तीन एमवीआई पर कार्रवाई की गई है। बालू खनन में मिलीभगत के आरोप में कुल 41 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। हालांकि कई अधिकारी बच निकलने में कामयाब भी रहे हैं।पटना की बात करें तो पालीगंज एसडीपीओ को हटा दिया गया है। वहीं पटना डीटीओ और दो एमवीआई को अवैध बालू के परिवहन  में मिलीभगत के आरोप में हटा दिया गया। हालांकि इसमें डीटीओ और एमवीआई तो नप गये लेकिन बीच वाले अफसर एडीटीओ जिनपर अवैध परिवहन में लगी गाड़ियों को जब्त करने या फाइन का जिम्मा था वो बच निकले. 

ये भी पढ़ें--- बालू ढुलाई में मलाईः परिवहन विभाग के कई अधिकारी बच निकले पर लपेटे में आने का 'खौफ' कायम, इधर EOU की जांच हुई तेज

ये भी पढ़ें---SDC को ADTO का चार्जः पटना के डीटीओ-MVI नप गए-बीच वाले 'ADTO' बच निकले, बनाये गए हैं मुजफ्फरपुर DTO, जांच की थी बड़ी जिम्मेदारी


Suggested News