बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन तीन जिलों में पीने के पानी के लिए होगी गंगा जल की आपूर्ति, सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बिहार के इन तीन जिलों में पीने के पानी के लिए होगी गंगा जल की आपूर्ति, सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

PATNA: बिहार के तीन जिलों में पीने के पानी के लिए गंगा जल की आपूर्ति होगी। गुरुवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में गया, राजगीर और नवादा जिले में पेय जलापूर्ति हेतु गंगा वाटर लिफ्ट स्कीम फॉर ड्रिंकिंग पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

बैठक में सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के दिनों में ही गंगा नदी के पानी को प्रिजर्व कर गया, राजगीर और नवादा में बारह महीने तक पेय जलापूर्ति करनी होगी। इसके लिए उन्होंने हर हाल में गया और राजगीर में जगह तलाश कर जल संग्रहण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश ने कहा कि राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी, पुलिस अकादमी और स्पोर्ट्स अकादमी जैसे संस्थान हैं इसलिए भविष्य में पेयजल की होने वाली अतिरिक्त जरुरतों को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।


Suggested News