PATNA: बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा कि बीपीएससी शिक्षक बहाली में चयनित 25 हजार शिक्षकों को सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। दरअसल, बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर लगातार हो रहे हंगामे के बीच नीतीश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर ली है।
जानकारी अनुसार, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार सरकार द्वारा बीपीएससी शिक्षक बहाली में चयनित 25 हजार शिक्षकों को सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। बताया जा रहा कि इस दौरान गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की मौजूद हो सकते हैं।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम 2 नवम्बर को गांधी मैदान में आयोजित होगा। पटना वैशाली और नालंदा के चयनित शिक्षकों को एक साथ 25 हजार नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। बता दें कि बिहार में गठबंधन के सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरी देने का वादा बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुले मंच से किया था।
जिसके बाद, ज्ञान भवन, बापू सभागार सहित कई बार न्युक्तिपत्र बांटा गया है। वहीं एक बार फिर बीपीएससी शिक्षक पास हुए शिक्षकों को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में न्युक्तिपत्र सामूहिक रूप से बांटा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25,000 शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र सौपेंगे। शेष शिक्षकों को उनके काउंसिलिंग वाले जिले में ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस संबंध में सभी डीएम को दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने हाथों से जिले के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपें।