UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी त्यौहारों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम और पुलिस कप्तानों को खास तौर पर अहम दिशा निर्देश दिए और कहा कि तय समय में जन शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अफसर पर कठोर कार्रवाई होगी लापरवाह अफसर कार्रवाई के लिए तैयार रहे मुख्यमंत्री ने डीएम व कप्तान को चेताते हुए कहा कि किसी भी मामले में झूठी रिपोर्ट देने वाले अफसर पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और राजस्व अफसरों के समन्वय से भूमि विवाद निपटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन के सभी अफसर को समय से जन सुनवाई को निस्तारित करें. अगर कोई भी अफसर झूठी रिपोर्ट शासन को भेजता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे. मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों के दौरे के दौरान समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले के अफसरों को निर्देशित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लव जिहाद, ईव टीजिंग, चेन स्नेचिंग पर बीट सिपाही से लेकर डीएसपी तक की जिम्मेदारी तय होगी. किसी को भी अराजकता का अधिकार नहीं है. उन्होंने किसी भी नई परंपरा को शुरू न होने देने का भी निर्देश दिया. त्यौहारों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर साफ़ सफाई दुरुस्त रखने के लिए कहा.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए. सीएम योगी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के डीएम, कप्तान, सीएमओ, सीडीओ शामिल रहे. पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, सभी जोन के एडीजी, रेंज के आईजी, डीआईजी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए.