बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशीनगर में सीएम योगी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, विपक्षियों पर जमकर बोला हमला

कुशीनगर में सीएम योगी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, विपक्षियों पर जमकर बोला हमला

कुशीनगर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद हेलीकाप्टर से कुशीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुशीनगर में 400 करोड़ से अधिक रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि जल्द यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कुशीनगर खेती किसानी के लिए जाना जाता है. कुशीनगर धर्म के प्रति श्रद्धा के लिए जाना जाता है. यहां दो कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को सीएम योगी गोरखपुर वापस आ जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कुशीनगर में थे.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर में सितंबर माह में मासूमों की मौत होती थी, लेकिन आज मोदी जी ने घर-घर शौचालय दिया है, जिससे स्वच्छ वातावरण हुआ और दिमागी बुखार जड़ से खत्म हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी ने राजनीतिक एजेंडे को बदल दिया है. देश की राजनीति जाति धर्म में सिमटी थी, उसे मोदी जी ने गांव के गरीब और नौजवान तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारा लक्ष्य है.

कुशीनगर खेती किसानी, धर्म और श्रद्धा के भाव से जाना जाता है. आपने दैवीय अपदायें झेली हैं. कुशीनगर हमारे लिए प्यार भरा रहा है. यहां तमाम आंदोलन मैने किया है. इस धरती और संघर्ष करने का लंबा सिलसिला रहा है. कुशीनगर जिले की दो विधानसभा क्षेत्र में जाना है. 4 सौ करोड़ से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. अभी ये लोकार्पण सिर्फ ट्रेलर है. अभी यहां बहुत कुछ होगा. भगवान बुद्ध को समर्पित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने भी आऊंगा. अभी तो एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू होगी, जिसका भव्य उद्घाटन होगा.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर में सितंबर माह में मासूमों की मौत होती थी, लेकिन आज मोदी जी ने घर-घर शौचालय दिया है, जिससे स्वच्छ वातावरण हुआ और दिमागी बुखार जड़ से खत्म हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी ने राजनीतिक एजेंडे को बदल दिया है. देश की राजनीति जाति धर्म में सिमटी थी, उसे मोदी जी ने गांव के गरीब और नौजवान तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारा लक्ष्य है.

सीएम योगी ने कहा कि आज कोई गरीबों के राशन निगलेगा तो जेल जरूर जायेगा. पहले गरीबों की नौकरी पर डाका डाला जाता था. एक परिवार झोला लेकर निकल जाता था. 4 साल में साढ़े चार लाख लोगों को नौकरियां दी है. 5 लाख 51 हजार आवास दिया है. चार वर्ष के भीतर प्रदेश में भूख से कोई मौत नहीं हुई है. योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें अनाज खा जाती थी. हर जिले में 24 घंटे बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है. विकास पर सबका बराबर अधिकार है.

सीएम योगी ने कहा कि किसान नई तकनीकी जोड़कर समृद्धि प्राप्त करता है. हर किसान के खाते में 6 हजार रुपए आता है. आज किसान आम जरूरत के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलता है. पुलिस कार्रवाई के चलते आज अपराधी गायब हो गया. आज कोई दंगा नहीं कर सकता, क्योंकि उसे मालूम है की उसका घर ढह जायेगा. अगर दंगा किया तो सात पीढ़ी तक भरना पड़ेगा.

प्रदेशाध्यक्ष ने भी विपक्षियों पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि पहले अंग्रेजों ने लूटा फिर कांग्रेस ने लूटा. नेहरू ने राम को नहीं माना और कृष्ण को भी नहीं माना. इंदिरा ने राम भक्तो पर गोली चलवाई. सोनिया ने राम सेतु को नहीं माना.  उन्होंने कहा कि मोदी पहले पीएम हैं, जिन्होंने राम मंदिर की आधारशिला रखी. योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं. रात में निकलने वाली महिलाओं को अगर छेड़ा तो वो बच नहीं सकता है. दुनिया के किसी धरती पर मोदी कदम रखते हैं तो वहां भारत माता का जयकार लगता है.


Suggested News