बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक, कोआर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन

विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक, कोआर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन

BHAGALPUR : भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले भीषण जाम से निपटने को लेकर विक्रमशिला सेतु स्थित यातायात टीओपी पर भागलपुर के सीनियर एसपी आशीष भारती और नवगछिया एसपी सपना जी मेश्राम के नेतृत्व में दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों ने विशेष बैठक का आयोजन किया. 

बैठक के दौरान पुल पर लगने वाले जाम कि समस्या से निजात को लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया. बैठक के दौरान भागलपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी आशीष भारती ने टीम में शामिल पुलिस के अधिकारियों और जवानों को यह निर्देश दिया कि अगर पुल पर कोई वाहन खराब होता है तो विशेष टीम जल्द से जल्द खराब वाहन को पुल से हटाने का कार्य करेगी. जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. 

साथ ही सीनियर एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा के दौरान पुल पर लगने वाले जाम की समस्या से निपटने को लेकर भी कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान नवगछिया एसपी सपना जी मेश्राम ने कहा कि को आर्डिनेशन टीम के गठन होने से विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा. बैठक के दौरान भागलपुर और पुलिस जिला नवगछिया के कई डीएसपी और थानेदार मौजूद थे. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News