PATNA : आज पटनासिटी के बन्द पड़े कोल्डस्टोर में भीषण आग लग गयी है. जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आगलगी की घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के प्रकाश पुंज के पास की बताई जा रही है.
जहां अचानक कोल्डस्टोर में आग लग गयी. जिसके बाद स्थानीय थाना ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद तुरन्त फायर ब्रिगेड की दो यूनिट मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग कैसे लगी.
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अगर थोड़ा सा भी देर होता तो आग प्रकाश पुंज के तरफ भी फैल सकता था. हालाँकि किसी बड़ी घटना के होने से पहले ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट...