बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में फिर बढ़ी ठंड, अभी नहीं मिलने वाली है राहत

राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में फिर बढ़ी ठंड, अभी नहीं मिलने वाली है राहत

Patna : राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में दो दिन थोड़ी राहत देने के बाद ठंड फिर बढ़ गई। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों से रविवार को मौसम में बदलाव नजर आया। पटना, गया व आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। इससे दिन के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई लेकिन न्यूनतम पारा चढ़ा हुआ रहा।

सूबे के अधिकतर जिलों में ठंडी पछुआ हवा से लोग बेहाल रहे और धूप में तल्खी न होने से दिनभर रजाई में दुबके रहे। भागलपुर और पूर्णिया में भी अधिकतम पारा सामान्य से नीचे रहा। वहीं आज भी धूप के आसार नजर नहीं आ रहे। 

मौसमविदों के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ होने के कोई खास आसार नहीं हैं। पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। आठ और नौ जनवरी को आंशिक बारिश के भी आसार हैं।

मौसमविदों का कहना है कि अभी तीन-चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे लेकिन दस जनवरी से मौसम साफ होगा। दिन में अच्छी धूप निकलेगी। इसके बाद न्यूनतम पारे में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी। रविवार को पटना का अधिकतम पारा 18.2 और न्यूनतम 12.5 डिग्री रहा।

Suggested News