सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत वार्ड सदस्य को पड़ा महंगा, मुखिया पति ने जमकर दी गाली, केस में फंसाने की दी धमकी

MUZAFFARPUR : ज़िले में फिर एक बार मुखिया पति की कारगुजारी सुर्खिया बनी है। मामला जिले के सकरा प्रखंड के राजा पाकर पंचायत के मुखिया पति शिव चंद्र महतो का है। जिसके द्वारा उक्त पंचायत के वार्ड सदस्य मिथिलेश राम को जमकर गालीगलौज और धमकी दी गई। वह भी महज पंचायत में सड़क बनाने में अनियमितत्ता पर वार्ड सदस्य द्वारा उठाये गए सवाल पर।
मुखिया फंड से बन रहे सड़क में अनियमितत्ता का सवाल वार्ड सदस्य के मुंह से सुनते ही मुखिया मिंटू देवी के पति आग बबुला हो उठे और जमकर गाली गलौज करने लगे और केस में फसाने और बर्बाद करने की धमकी दे डाली।
जिसके बाद पीड़ित वार्ड सदस्य द्वारा बरियारपुर ओपी में मुखिया पति के खिलाफ जाति सूचक गाली और रंगदारी मांगने तथा अन्य केस में फ़साने की धमकी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सवारियां ने बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा मुखिया पति के खिलाफ आवेदन दिया गया है। जिसके बाद मुखिया पति को भी बुलाया गया है। कल मामले की जाँच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट