बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के शहरों में 25 अक्टूबर से और गांवों में 25 नवम्बर से पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध

बिहार के शहरों में 25 अक्टूबर से और गांवों में 25 नवम्बर से पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध

PATNA :  बिहार के सभी शहरों में 25 अक्टूबर से पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूरी तर से प्रतिबंध लग जाएगा। बिहार सरकार ने सोमवार को पटना हाईकोर्ट में इस बात का एफिडेविट दिया। राज्य सरकार के इस हलफनामा के बाद जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने इस मामले को निष्पादित कर दिया।

राज्य सरकार ने कोर्ट का भरोसा दिलाया है कि आवश्यक नियामावली बनाने के बाद जल्द ही पॉलिथीन के पूर्ण प्रतिबंध के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। यह प्रतिबंध 25 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा। इसके अलावा सरकार ने कोर्ट के यह भी बताया है कि 25 अक्टूबर से शहरों में पॉलिथीन के पूर्ण प्रतिबंध के बाद 25 नवम्बर को राज्य के ग्रामीण इलाकों में भी इस पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। यानी शहरों के एक महीना बाद गांवों में पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

Suggested News