बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा उप स्वास्थ्य केंद्र, एक महीने से है ताला बंद

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा उप स्वास्थ्य केंद्र, एक महीने से है ताला बंद

किशनगंज : किशनगंज के पोठिया प्रखंड के फुलहरा गाँव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यह सिर्फ नाम का अस्पताल है. यहां न तो कोई भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है और न ही मरीजों को सुविधा मिलती है. और सुविधा की बात भी तब की जा सकती है जब अस्पताल में कोई आए, यहाँ तो एक महीने से ताला ही नहीं खुला है. 

स्वास्थ्य विभाग भले की ग्रामीण क्षत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए है, लेकिन इन उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ आम लोगों को नही मिल पा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई महीनों से उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला तक नही खुला है. जहाँ ग्रामीण क्षेत्र में उपस्वास्थ्य केंद्र स्थापित होने से लोगों में खुशी की लहर थी वहीं स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं उपलब्ध नही रहने से लोगों में नाराजगी है.  गांव के लोगों को इलाज के लिए कभी दूर तो कभी निजी डॉक्टर के पास जाना पड़ता है,  जहाँ गरीबों के लिए फीस एवं पैसे की बड़ी समस्या होती है. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को जिला मुख्यालय सदर अस्पताल लाना पड़ता है, जो काफी दूर है. सही समय पर एम्बुलेंस नही मिलने की भी एक समस्या है. उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को देख ग्रामीण लोगों में आक्रोश व्यापत है.  

Suggested News