बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार स्वास्थ्य विभाग व मंत्री को बधाई : कोरोना वैक्सीन बर्बाद करनेवालों राज्यों में हासिल किया दूसरा स्थान

बिहार स्वास्थ्य विभाग व मंत्री को बधाई : कोरोना वैक्सीन बर्बाद करनेवालों राज्यों में हासिल किया दूसरा स्थान

PATNA : बिहार स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को पोल एक बार फिर से खुल गई है। कोरोन वैक्सीन के अभाव में जहां लोगो सेंटरों से निराश होकर वापस लौट रहे हैं। वहीं बिहार का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन की बर्बादी देश के दूसरे राज्यों को पीछे छोड़ने में लगा है। बिहार में पिछले 1 मई से 19 जून तक यानी सिर्फ 50 दिनों में वैक्सीन की 2 लाख 66 हजार 438 डोज स्वास्थ्य विभाग ने बर्बाद कर दी है और अब वैक्सीन बर्बाद करनेवाले राज्यों में बिहार दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। है। इसका खुलासा 6 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देशभर के राज्यों की समीक्षा के दौरान हुआ।

स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन बर्बाद करने में मुजफ्फरपुर राज्य में पहले स्थान पर है। जबकि कोवैक्सीन बर्बाद करने में पटना पहले पायदान पर है। जबकि बांका जिले में कोविशील्ड सबसे कम संख्या में बर्बाद हुई है। 

रिपोर्ट सामने आने के बाद अब राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि वैक्सीन की बर्बादी नहीं हो, इसके लिए अपने स्तर से मॉनीटरिंग करें।

कोविशील्ड की बर्बादी में टॉप जिला 

मुजफ्फरपुर – 27658, गया – 23053, अररिया – 21651, पूर्णिया – 18521, पटना – 18238, भोजपुर – 14401, मोतिहारी – 12079, बेतिया – 9292, बक्सर – 7483, औरंगाबाद – 6392, भागलपुर – 6947, वैशाली – 6517, सीतामढ़ी – 5270, नवादा – 5236, गोपालगंज – 4648, सारण – 4559, रोहतास – 2791, दरभंगा – 2776, जमुई – 2697, किशनगंज – 2405, शिवहर – 2483, बेगूसराय – 1961, खगड़िया – 1743, समस्तीपुर – 1513, मधुबनी – 1462, सहरसा – 1315, नालंदा – 672, जहानाबाद – 607, सुपौल – 508,  अरवल – 489, कैमूर – 378, शेखपुरा – 292, मुंगेर – 182, सीवान – 108, बांका - 25

कोवैक्सीन बर्बादी में पटना टॉप पर

पटना – 15017, गया – 13047, मोतिहारी – 3219, पूर्णिया – 3219, सीवान – 3056, मुजफ्फरपुर – 2567, वैशाली – 841, मधुबनी – 606, नवादा – 546, भागलपुर – 371, दरभंगा – 198, जहानाबाद – 127, औरंगबाद – 107, रोहतास – 84, सारण -75, बक्सर – 51, समस्तीपुर – 47, सुपौल – 39, नालंदा – 03, बांका - 03

 

Suggested News