बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महज 1 साल में दोगुनी हो गई BJP की आया, कांग्रेस ने भी की 4 गुना बढ़ोत्तरी, जानिए कितने करोड़ की हुईं ये पार्टियां

महज 1 साल में दोगुनी हो गई BJP की आया, कांग्रेस ने भी की 4 गुना बढ़ोत्तरी, जानिए कितने करोड़ की हुईं ये पार्टियां

DESK :  बीजेपी की कुल आय साल 2018-19 में 2,410 करोड़ से ज्यादा रही. भारतीय जनता पार्टी ने 2017-18 में अपनी आय 1,027 करोड़ रुपये दिखाई थी. इस लिहाज से देखें तो एक साल में भाजपा की आय में 134 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें से 1,450 करोड़ अर्थात करीब 60 प्रतिशत इलेक्टोरल बॉन्ड्स से प्राप्त हुई है. 2017-18 में पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड्स से मात्र 210 करोड़ रुपये की आय हुई थी. 

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है. कांग्रेस की एक साल में 199 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये पहुंच गई. दूसरे शब्दों में कहें तो कांग्रेस की आय में चार गुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी ने चुनाव आयोग को दिए अपने वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट ये घोषणा की है. पार्टी ने अपने खर्च का भी हिसाब-किताब दिया है. पार्टी ने बताया कि 2017-18 में उसका खर्च 758 करोड़ रुपया था। इसमें 567 करोड़ चुनाव और प्रचार पर खर्च किए गए थे। वहीं 2018-19 में यह खर्च 32 प्रतिशत बढ़कर 1,005 करोड़ हो गया, जिसमें 792.4 करोड़ रुपये चुनाव और प्रचार पर खर्च किए गए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा ने चुनाव आयोग को दिए अपने वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट ये घोषणा की है. पार्टी ने अपने खर्च का भी हिसाब-किताब दिया है. पार्टी ने बताया कि 2017-18 में उसका खर्च 758 करोड़ रुपया था. इसमें 567 करोड़ चुनाव और प्रचार पर खर्च किए गए थे. वहीं 2018-19 में यह खर्च 32 प्रतिशत बढ़कर 1,005 करोड़ हो गया, जिसमें 792.4 करोड़ रुपये चुनाव और प्रचार पर खर्च किए गए.

Suggested News