बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली हिंसा : सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

दिल्ली हिंसा : सोनिया के  नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

NEWS4NATION DESK : दिल्ली हिंसा पर अब राजनीति तेज हो गई। इस मामले को लेकर विपक्ष केन्द्र की मोदी और दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में आज सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। 

राष्ट्रपति से मुलाकात करने वालों में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेता शामिल रहे। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद को कांग्रेस की ओर से ज्ञापन दिया गया।

इस ज्ञापन में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ितों को मदद मुहैया कराने की मांग की गई है।

बता दें इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस एस. मुरलीधर के अचानक तबादले पर सवाल उठाया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया आधी रात में जस्टिस मुरलीधर के तबादले से हैरानी हुई। सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है।

बता दें सीएए, एआरसी और एनपीआर के विरोध के लेकर दिल्ली में हुई हिंसा की चपेट में आने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। आज गुरुवार को ही अब तक 7 लोगों के मौत की खबर है। इसके अलावा घटना में 200 से अधिक लोग घायल है। जिनका जीटीबी हॉस्पिटल समेत कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Suggested News