कांग्रेस नेता सदानंद सिंह साइबर क्राइम के हो गए शिकार, ADG को किया कंप्लेन

PATNA : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं। किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज और तस्वीर भेजे है। 

इसकी खबर जब कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह को लगी तो वे हरकत में आए और तत्काल इसकी सूचना आर्थिक अपराध शाखा के एडीजी और एसपी को दी।

आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर सेल इसकी जांच में जुट गई है। सदानंद सिंह ने आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया है उसमें उनका आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के किसी व्यक्ति ने उन्हें सूचित किया कि कोई व्यक्ति उनके नाम और मोबाईल नं. का इस्तेमाल करते हुये Fake Facebook a/c बनाकर अन्य व्यक्तियों को गंदी तस्वीरें एवं भद्दी-भद्दी बातें भेजता है। पहली सूचना 12/09/19 को एवं दूसरी सूचना 13/09/19 को सदानंद बाबू के मोबाईल पर मिली थी। सूचित करने वाला व्यक्ति औरंगाबाद का है।

विवेकानंद की रिपोर्ट